Excellent TATA Nexon Car specs, feature, price टाटा नेक्सॉन कार प्राइस,फीचर्स 2025

Excellent TATA Nexon Car specs, feature, price टाटा नेक्सॉन कार प्राइस,फीचर्स टाटा की यह शानदार कार अपने दमदार बीड क्वालिटी और इंजन, सेफ्टी के लिए जाने जाती है। इस गाड़ी के कपरिसों में बाक़ी कारें फीकी है इस टाटा नेक्सॉन कार में आपको 5 सीटर सेगमेंट के साथ आती है टाटा नेक्सॉन यह कार ex- शोरूम प्राइस स्टार्टिंग 8 lakh से लेकर 10 lakh तक की आती है।

Tata Nexon car accessories

Floor Mats: यह Floor Mat कार के इंटीरियर को प्रोटेक्ट करते है और इनसे कार में अंदर धुल मिट्टी जमती है। – Mud Flaps: यह Mud Flaps कार में गन्दगी को अंदर नहीं आने देते। इनसे गाड़ी भी प्रोटेक्ट रहती है। – Body Cover: इस cover की मदद से कार पर धुल नहीं बैठती अगर कार पार्किंग में है तोह इस Body Cover की मदद से कार सेफ रहती है। – Sunshades: इन sun शेड्स से कार में धुप अंदर नहीं आती इसे ड्राइविंग करते समय चमक नहीं पड़ती – Alloy Wheels: यह Alloy Wheels कार को स्टाइलिश बनाते है। यह कार को काफी अच्छा बना देते है।

Tata Nexon car interior

टाटा नेक्सॉन की यह कार में आपको प्रीमियम क्वालिटी वाला इंटीरियर दिया जाता है इस कार में गुड क्वालटी मटेरियल का उपसग किया है इसके साथ यह कार को कफ ज्यादा अच्छा फील कार में 7 Inches का टच स्क्रीन इंटीरियर को काफी अच्छा बनाता है। इस कर में Android/Apple दोनों ही कार प्ले मौजूद है। इस कार में पावर स्टीयरिंग भी शामिल है। इस कार के प्रीमियम लुक से लोग इस कार को काफी ज्यादा लेना पसंद करते है।

Tata Nexon car price on road

टाटा नेक्सॉन की यह कार ex-showroom price 9,90,999 लाख से स्टार्ट होती है इस कार की कीमत अलग अलग स्टेट के माध्यम से आती है और कार के वेरिएंट और फीचर्स और fuel type के हिसाब से यह कार अलग अलग रेट के साथ मिलती है टाटा नेक्सॉन की कीमत on Road Price 10 लाख से 16 लाख तक जाती है। यह कार SUV segment में आती है। इस कार के कम प्राइस में अच्छे फीचर्स मिल रहे है।