Difference MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इन दो SUV कारों ने भारत में हलचल मचा रखा है यह दोनों गाड़िया एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है और यह दोनों SUV कारें भारत में बिकी के लिए उपलब्ध है। इन कारों में आपको 5 सीटर की जगह देखने मिलती है और यह कारें बैटरी मी मदद से चलती है। इन कारों की फीचर्स भी अलग-अलग है यह दोनों SUV कारें का खर्चका भी काम क्योंकि यह कारें बैटरी से चलती है। और यह कारें फुल चार्ज होने 320 Km से ज्यादा की रेंज प्रदान करती है। इस कारण लोग इन कारों को लेना पसंद करते है। यह कारें पोल्लुशण भी नहीं करती है।MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इन कारों की चार्जिंग स्पीड भी बहुत तेज है जिससे यह कारें काफी दूर का सफर तय कर सकती है। फीचर्स की बात करे तो इन दोनों SUV में शानदार फीचर्स भी आते है। MG Windsor EV में 5.6 इंच का टचस्क्रीन और 9 ऑडियो वाला स्पीकर नहीं मिलता है। दुसरी SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन और 9 ऑडियो वाला स्पीकर सिस्टम भी आता है। इन दोनों शानदार फीचर्स वाली SUV की डिमांड भारत में बहुत ज्यादा है। यह दोनों ही कारें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगी है।

एमजी विंडसर बनाम ईवी टाटा नेक्सन ईवी कौन सी बेहतर है

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इन दोनों SUV में कौन-सी कार बेहतर है। यह दोनों कारें इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इन कारों में Petrol ओर CNG नहीं होती है यह कारें पोल्लुशण भी नहीं करती है इन कारों में आपको अलग अलग फीचर्स और कीमत, चार्जिंग स्पीड,ड्राइविंग रेंज, बैटरी कपीसिटी, मोटर पावर, कार स्पेस यह सारी जानकारी के बारे में आपको निचे दिए गए टेबल में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, टॉप 5 बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें, टॉप 5 सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें,
विशेषताMG Windsor EVTata Nexon EV
कीमत ₹ 12.00 लाख₹ 12.49 लाख
चार्जिंग स्पीड (0-80%)55 मिनट40 मिनट
ड्राइविंग रेंज331 किमी325 किमी
बैटरी कैपेसिटी38 kWh30 kWh
मोटर पावर134 बीएचपी, 200 एनएम127 बीएचपी, 215 एनएम
डिजेसेस5 द्वार, 604 लीटर बूट स्पेस5 द्वार, 350 लीटर बूट स्पेस

एमजी विंडसर ईवी बनाम टाटा नेक्सन ईवी कीमत

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 यह दोनों SUV कारें अपने शानदार फीचर्स और माइलेज से जानी जाती है। यह कारें इलेक्ट्रिक व्हीकल है इसलिए लोग इन कारों को काफी ज्यादा खरीद रहे है। जिससे यह कारें ना ही पोल्लुशण करती है और इन कारों में Petrol, Diesel और CNG जैसा कुछ नहीं डलवाना पड़ता इसलिए इन कारों की कीमत भी कम है। MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 एमजी विंडसर ईवी की यह कार की कीमत 12.00 लाख रुपये रखी हुई है। और टाटा नेक्सन ईवी की इस कार की कीमत लगभग 12.49 लाख रुपये की राखी हुई है।

एमजी विंडसर ईवी बनाम टाटा नेक्सन ईवी की तुलना

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025
MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 एमजी विंडसर ईवी यह इलेक्ट्रिक व्हीकल है और यह कार आपको 12 लाख रुपये की कीमत की आती है। इस कार में चार्ज स्पीड 0-80 प्रेसेंट की है जो 55 मिनट में कार की बैटरी को फुल चार्ज कर देती है। ड्राइविंग रेंज इस कार में आपको 331Km तक की रेंज मिलती है। और बैटरी कैपेसिटी इस कार में 38kWh की बैटरी छमता मिलती है। इस कार की मोटर पावर 134 बीएचपी, 200 एनएम का पावर मिलता है। और इसमें डीजेसेस 5 द्वार, 604 लीटर बूट स्पेस भी मिलता है।

https://www.youtube.com/watch?v=Opoe3dNrdH0 टाटा नेक्सॉन ईवी यह कार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल है इस कार में आपको ड्राइविंग रेंज 325 Km तक की रेंज प्रदान करता है। बैटरी कैपेसिटी इस कार में आपको 30 kWh बैटरी छमता आती है।MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इस कार की मोटर पावर 127 बीएचपी, 215 एनएम का पावर आता है। डीजेसेस 5 द्वार, 350 लीटर बूट स्पेस भी आता है। और इस कार की कीमत लगभग 12.49 लाख रुपये की आती है।

एमजी विंडसर ईवी और टाटा नेक्सन ईवी की विशेषताएं और फीचर्स

MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 एमजी विंडसर ईवी इन कारों की विशेषताएं भी अलग-अलग है और एमजी विंडसर ईवी यह कार की कीमत 12 लाख रुपये की है और इस कार में आपको चार्जिंग स्पीड 0-80 यह कार 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इस कार में ड्राइविंग रेंज 331 Kmका मिलता है। बैटरी कैपेसिटी इस कार में 38 kWh आता है। डीजेसेस 5 द्वार, 604 लीटर का बूट स्पेस आता है एमजी विंडसर ईवी में 5.6 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। इसमें 9 ऑडियो स्पीकर सिस्टम आता है।

टाटा नेक्सन ईवी इस कार की विशेषताएं अलग है टाटा नेक्सन ईवी यह कार की कीमत 12.49 लाख रुपये की है। इस कार में आपको चार्जिंग 15 A प्लग पॉइंट के साथ आता है इस कार को फुल चार्ज करना का समय 10 घंटे 3है रेंज 0 मिनट लगते है। MG Windsor EV VS TATA Nexon EV 2025 इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह ड्राइविंग रेंज 325 Km की आती है। बैटरी कैपेसिटी इस कार में 30 kWh की बैटरी मिलती है। इस कार में डीजेसेस 5 द्वार, बोत स्पेस 350 लीटर का आता है। टाटा नेक्सॉन ईवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन आता है और इसमें भी 9 ऑडियो स्पीकर सिस्टम आता है।

Leave a Comment