“2025 की शुरुआत में कार बाजार का हाल: महिंद्रा ने मारी बाजी, मारुति ने बनाई मजबूत वापसी”
जनवरी के इस 2025 में जानते है कि कौन सी कंपनियों की अपनी कार बिक्री में बढ़ोतरी की और किस कंपनी की कार ने यह साल चुनोतियो से भरा रहा भारत की कार सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से मारुती कंपनी ने इस साल अपने कार बिक्री में 4% की बढ़त की, महिंद्रा कंपनी ने इस साल अपनी कार बिक्री में सभी गाड़ी का बना लीडर। और टाटा की गाड़ी इस साल बिक्री में पीछे रही। किआ-और हुंडई कार कंपनी ने भी इस साल कार बिक्री में बढ़ोतरी की , JSW MG कंपनी की कार ने भी इस साल कार बिक्री में की बढ़ोतरी।
जनवरी 2025 कार सेल्स रिपोर्ट
जनवरी 2025 में कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक यह साल कुछ कंपनियोंके लिए बहुत अच्छा रहा है। और कुछ कंपनियों का साल चुनतीपूर्वक रहा। इस साल की सबसे शानदार कार बिक्री करने वाली कंपनियों किआ और महिंद्रा यह दो कंपनियों ने इस साल सबसे ज्यादा कार बिक्री की है। और मारुती कंपनी ने भी इस साल कार बिक्री में 4% की बढ़त की, टाटा की कंपनी का यह साल कार बिक्री में गिरावट में रहा। आएये जानते है कि कौन सी कंपनियों की कार ने कितने कार सेल्स की।
मारुति सुजुकी सेल्स ग्रोथ 2025
मारुति सुजुकी सेल्स ग्रोथ 2025: यह कंपनी कुछ सालो से कार बिक्री में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे है। इस साल मारुती सुजुकी ने कार सेल्स में 4% की बढ़ोतरी की है। इस मारुति सुजुकी ने यह साल 2,12,251 गाड़ियों की बिक्री की, यह कार बढ़िया माइलेज और बजट में भी फिट होने के कारण यह कार गावों के लोगो में मजबूत पकड़ बनाये रखते है, इसलिए यह कार गांव में बहुत ज्यादा बिकते है। इस कार के CNG और Hybrid मॉडल के साथ यह कार काफी बिकती है। यह कारें सर्विस भी काम कीमत हो जाती है। इसलिए यह कार ग्राहकों के बिच में अच्छा पर्दशन बनाये रखती है। इस कारणो से यह कार इस साल ज्यादा बिकी है।
महिंद्रा कार सेल्स रिपोर्ट 2025
महिंद्रा कार सेल्स रिपोर्ट की जानकारी के हिसाब से यह कार इस साल बाकी कारों से ज्यादा बिक्री में सबसे आगे है। यह कार सबसे ज्यादा लोगो की पसंद और महिंद्रा कंपनी पर भरोसा और मजबूत कार है। और इस कंपनी की कारें बहुत हे अच्छी सेफ्टी रेटिंग के साथ आते है। इस कंपनी ने इस साल कुल 85,432 कारों की बिक्री की और पिछले साल जनवरी 2024 के आकड़े के मुताबिक यह कार 16% ज्यादा बिक्री की है। इस कंपनी ने साल 2025 जनवरी के महीने में 50,659 SUV गाड़ियों के बिक्री की है। जो पिछले साल जनवरी 2024 की ग्रोथ से 18% आगे है।
टाटा कार सेल्स में गिरावट 2025
टाटा कंपनी की कारों में इस साल 2025 कार बिक्री में पीछे रही। यह साल टाटा कारो का गिरावट में रहा, इस कंपनी से ज्यादा लोग दूसरे कारों पर भरोसा कर रहे है, इसके चलते टाटा कंपनी ने इस साल 78,159 गाड़ियों की बिक्री की, बल्कि पिछले साल 2024 जनवरी में यह आंकड़ा 84,276 था। इस टाटा कंपनी की कारें कमर्सिअल और पैसेंजर व्हीकल के हिसाब से दोनों में बिक्री कम होने के कारण गिरावट दर्ज हुई।
हुंडई कार सेल्स प्रदर्शन
हुंडई कार की ग्रोथ रिपोर्ट के अनुसार यह कार इस साल बहुत ही अच्छी ग्रोथ कररही है। जिसे यह कंपनी की गाड़ियां ज्यादा बिक्री हो रही है इस साल 2025 जनवरी की मुताबिक ये कार कुल 65,603 गाड़ियों की बिक्री की है। और 54,003 गाड़ियां घरेलु बाजार मी बेची गए है, 11,600 गाड़िया का निर्यात किया गया। सालाना के हिसाब से यह हुंडई कंपनी की कारों की बिक्री में 14.86% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मासिक के अनुसार 55.42% की ग्रोथ हुए है।
किआ की कारों में बढ़ोतरी
किआ की कारों में बढ़ी ग्रोथ के माध्यम से इस साल जनवरी 2025 में 25,025 गाड़ियों की बिक्री हुए है। इस गाडी में शानदार फीचर्स और अच्छी परफॉर्म के माध्यम से यह कार ज्यादा बिक्री हो रही है। और पिछले साल के आकड़े के हिसाब से साल 2024 जनवरी में 23,769 कारों की बिक्री हुए थी। इस जानकारी के हिसाब से पिछले साल और इस साल में 5% ज्यादा गाड़ियों की बढ़ोतरी हुए है। इस कंपनी ने यह साल मजबूत बिक्री की है।